सोनालिका का इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च, खेती की लागत में 80 फीसदी की बचत, 10 साल की बैटरी लाइफ, जानें कीमत | Tiger Electric Tractor 2025

Tiger Electric Tractor 2025 सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कीमत क्या है हमारे कुछ मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक हाल ही में पता चला है की सोनालिका ट्रैक्टर ब्रांड ने एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किए है। अब किसान को हो गई बले बले क्यों की किसान को जो खेत की जुताई के लिए डीजल का खर्च होता था यह अब के बाद नही होगा। सोनालिका ट्रैक्टर ब्रांच का यह इलेक्ट्रिक टाइगर टैक्टर बिना डीजल से चलता है।

सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत देखने

यहां क्लिक करें

सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत (Sonalika Tiger Electric tractor Price)

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत भारतीय मार्केट में 5.91 से लेकर 6.22 तक सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी ने निर्धारित किया है। कंपनी से इस ट्रैक्टर को 11 HP कैटगरी में रखा है.

Sonalika Tiger Electric Tractor सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में आप को है पावर वाली तगड़ी बैटरी मिलती है। जो 25.5 KW क्षमता वाली है। और यह बैटरी कम से कम 10 घंटे में फूल चार्ज हो जाती है। इस बैटरी को फास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट भी दिया गया है। इसी लिए आप इन्हे केवल 4 घंटे में फूल चार्जिंग कर सकते है और 8 घंटे तक लगातार चला सकते है। इस बैटरी में नेचुरल कूलिंग सिस्टम आती है जिससे ये बैटरी चार्ज होने के दौरान हीट नहीं होती है और बैटरी की लाइफ 5 हजार घंटे तक को है। Tiger Electric Tractor 2025

Back to top button